वैसे तो बिरयानी हर किसी को पसंद आती है। बच्चो से बड़े तक इसको खाते हैं। इसकी कई प्रकार का न्यूट्रियंट पाया जाता है। इसको बनाना बेहद ही आसान है।
पढ़ें :- कहीं मच्छरों को मारने के लिए आप भी नहीं कर रहे हैं कॉइल का अधिक इस्तेमाल, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान
समाग्री
बासमती चावल
सोयाबिन
गोभी
पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो
मटर
गाजर
टमाटर
प्याज, पनीर, मशरूम, पत्ता गोभी
मिर्च, नमक, मसाला बिरयानी, नीबूं , खड़ा मसाला
पढ़ें :- सर्दियों के मौसम में एक गिलास दूध के साथ सिर्फ एक लड्डू का सेवन से शरीर में भर जाएगी ताकत, ठंड ले भी बचाएगा
बनाने की विधि
सबसे पहले चावल को बॉयल करें जिसमें खड़ा समाला डाल कर उबालें। चावल को पूरा न पकाएं थोड़ा सा पका के उसको उतार दें। उसके बाद दूसरी बर्तन लें उसमें सभी सब्जियों को भूने और फिर उसमें मसाला को भूने फिर चावल डाल कर उसको 10 मिनट तक पकाएं। फिर गर्मागरम सर्व करें।
- सबसे पहले, अधिक स्वाद के लिए अधिक घी का उपयोग करें।
- इसे और अधिक पौष्टिक बनाने के लिए इसमें पनीर के टुकड़े और अपनी पसंद की सब्जियां भी मिलाएं।
- इसके अलावा, अच्छी बनावट के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले बासमती चावल का उपयोग करें।
- अंत में, वेज बिरयानी को रायता या मिर्ची के सालन के साथ गरमागरम परोसें।