मुंबई: एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) हाल ही में OTT पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘Who is your gynac’ में दिखाई दी। इसके चलते एक मीडिया इंटरव्यू में सबा ने बताया कि निजी जिंदगी को लेकर कई लोग उन्हें जज करते हैं, उन्हें खराब ढंग से एक्स्पोज करने का प्रयास भी करते हैं।
पढ़ें :- Hrithik roshan की ये फिल्म एक बार फिर होगी रिलीज, ऐसे हुआ खुलासा
आपको बता दें, सबा 4 वर्ष की उम्र से थिएटर, फिल्में और कमर्शियल एड (Commercial Ads) कर रही हैं। आज वो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की गर्लफ्रेंड हैं। सबा (Hrithik Roshan) का कहना है कि उन्होंने आजतक जो भी काम किया, उन्हें ठीक ढंग से उसका क्रेडिट नहीं प्राप्त हुआ। लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, यदि मैं इसपर ध्यान देने लगूंगी तो मैं करियर में कुछ नहीं कर पाऊंगी।
आगे उन्होंने कहा- जितने भी लोग मेरे बारे में खराब चीजें बोलते हैं, मेरी निजी जिंदगी को लेकर जज करते हैं, वो मुझे नहीं जानते कि मैं आखिर रियल लाइफ में कैसे इंसान हूं। आपको बता दें कि सबा आजाद (Saba Azad), काफी अच्छी गायिका भी हैं। कई मैगजीन्स के कवर पेज पर भी वो आ चुकी हैं।
वही हाल ही में ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। उन्होंने इस के चलते ‘हू इज योर गाइनैक?’ का रिव्यू किया है और दो फोटोज शो की शेयर की है। उन्होंने पहली फोटो के कैप्शन में लिखा- यह कितना इनक्रेडिबल और दिल छुने वाला शो है। सभी एपिसोड्स देखे, बस रुक नहीं सका। बढ़िया काम दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि और भी बहुत कुछ होगा। पूरी टीम को बधाई. उन्होंने सभी टीम के लोगों को टैग किया था।