Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. इलेक्ट्रिक ई-साइकिल में भारी गिरावट, 31 हजार की साइकिल सिर्फ 16 हजार में

इलेक्ट्रिक ई-साइकिल में भारी गिरावट, 31 हजार की साइकिल सिर्फ 16 हजार में

By प्रिया सिंह 
Updated Date

E-Cycle Price: इन दिनों अगर आप इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ दिन के लिए और रुक जाएं| क्योंकि ई-साइकिल कंपनी में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है|

पढ़ें :- MG Comet EV Price : एमजी ने बढ़ाए सस्ती कॉमेट ईवी के दाम , जानें नई कीमत

लेकिन अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो जो ई-साइकिल अभी आपको 31 हजार रुपये में मिल रही है, वह ई-साइकिल कुछ दिनों के बाद आपको 16 हजार रुपये में मिलने लगेगी|

ब्रांड हीरो लेक्ट्रो ने कहा है कि नयी EV नीति लागू होने के बाद दिल्ली में उसके पांच उत्पादों के दाम 15,000 रुपये तक घट जाएंगे| यही नहीं हीरो लेक्ट्रो ने कहा कि दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन नीति में इलेक्ट्रिक साइकिल को भी सब्सिडी एवं कर छूट दिये जाने से उसके सी6, सी8आई, एफ6आई और सी5 संस्करणों की कीमतों में 7,500 रुपये की कटौती होगी|

Advertisement