महराजगंज:महराजगंज जिले के थाना घुघली क्षेत्रांतर्गत ग्राम मेदनीपुर में परिवारिक विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी के बाद मामला बिगड़ गया। अक्रोशित पति ने अपनी पत्नी को लोहे की रॉड से वार कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए पहले सीएचसी घुघली लाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गई।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह का कहना है कि आपसी विवाद में पति ने अपनी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट