Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पत्नी को हनीमून पर कुल्लु मनाली ले जाने के लिए पति बना चोर, पहले चुराई पत्नी की फेवरेट बाइक उसके बाद नोटों से भरा बैग

पत्नी को हनीमून पर कुल्लु मनाली ले जाने के लिए पति बना चोर, पहले चुराई पत्नी की फेवरेट बाइक उसके बाद नोटों से भरा बैग

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति अपनी पत्नी को हनीमून (Honeymoon)  पर ले जाने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दे बैठा।

पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

चोर ने दो चोरियां की। एक तो उसने नोटो से भरा बैग चोरी किया और दूसरी चोरी अपनी पत्नी की पसंदीदा बाइक चोरी की। इसके बाद दोनो हनीमून के लिए कुल्लु मनाली निकल गए। वापस लौटे तो पुलिस उनका इंतजार कर रही थी। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया।

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कोतवाली सदर का है। यहां एक चोर को हनीमून (Honeymoon)  पर जाने के लिए के लिए चोरी करना भारी पड़ गया। दरअसल चोर अपनी पत्नी को हनीमून ले जाना चाहता था इसकी वजह से उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

पत्नी की सबसे पसंदीदा बाइक बुलट मोटरसाइकिल चोरी

पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी

चोर अपनी पत्नी को हनीमून (Honeymoon)  पर कुल्लू मनाली (Kullu Manali) ले जाना चाहता था। इसके लिए चोर ने दो चोरी की। एक तो चोर ने अपनी पत्नी की सबसे पसंदीदा बाइक बुलट मोटरसाइकिल चोरी की।

हनीमून से वापस लौटते ही मुरादाबाद पुलिस ने चोर को दबोच लिया

ठीक उसके अगले दिन चोर ने मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव से रुपयों से भरा बैग चुरा लिया। बैग में करीब एक लाख 90 हजार रुपये थे। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद पति अपनी पत्नी को कुल्लु मनाली हनीमून पर ले गया। हनीमून (Honeymoon) से वापस लौटते ही मुरादाबाद पुलिस (Moradabad Police) ने चोर को दबोच लिया।

Advertisement