Hyundai Ioniq 5 EV Price Hike : हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 EV के कीमतों में बढोतरी हुई है। हुंडई मोटर ने अपनी नई कार की कीमत 1 लाख रुपये तक बढ़ा दी है। कुछ हफते पहले देश में आयोजित ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में हुंडई ने Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को शुरूआती एक्स-शोरूम प्राइस 44.95 लाख रुपये में लॉन्च की थी। इस दौरान कंपनी ने सीमित समय के लिए शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में बेचने का फैसला लिया था। हालांकि संबंधित ऑफर खत्म हो चुका है। अब खरीदारों को Hyundai Ioniq 5 EV के लिए पहले की अपेक्षा एक लाख रुपये अधिक कीमत चुकानी होगी। हुंडई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की नई और पुरानी कीमतें नीचे लिस्ट में शामिल है।
पढ़ें :- New York Auto Show : हुंडई ने 2025 सांता क्रूज़ से उठाया पर्दा , जानें खूबियां और इंटीरियर
ऑफर का समय समाप्त
देश में Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार 44.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च की गई थी। हालांकि शुरुआती ex-showroom price पहले 500 बुकिंग पर लागू थी। कंपनी ने Ioniq 5 के लिए 650 से अधिक बुकिंग हासिल कर ली है। इसी के साथ अब शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत वाली ऑफर का समय समाप्त हो चुकी है।
कंपनी की ओर से 1 लाख रुपये तक ईवी का दाम बढ़ाए जाने का बाद Hyundai Ioniq 5 की एक्स-शोरूम कीमत अब 45.95 हो चुकी है। हालांकि अभी भी Ioniq 5 की कीमत Mini Cooper SE, Volvo XC40 Recharge और Kia EV6 की तुलना में काफी कम है।