Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Maharashtra News: हुंडई मोटर इंडिया का बड़ा ऐलान, तालेगांव के जनरल मोटर्स प्लांट को खरीदेगी कंपनी

Maharashtra News: हुंडई मोटर इंडिया का बड़ा ऐलान, तालेगांव के जनरल मोटर्स प्लांट को खरीदेगी कंपनी

By Abhimanyu 
Updated Date

Hyundai Motor India: दक्षिण कोरियाई की वाहन निर्माता (South Korean Automaker) कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने बुधवार को बड़ा एलान किया है। कंपनी ने कहा है कि उसकी भारतीय यूनिट, तालेगांव महाराष्ट्र स्थित ऑटोमेकर ‘जनरल मोटर्स’ के संयंत्र को खरीदेगी। बिक्री के लिहाज से हुंडई, भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। 

पढ़ें :- Honda Shine 125: होंड़ा की इस बाइक के दीवाने हुए लोग, बनीं ग्राहकों की पहली पसंद

दक्षिण कोरियाई की वाहन निर्माता कंपनी ने कहा है कि, चेन्नई शहर के बाहर अपनी श्रीपेरंबुदूर फैसिलिटी और तालेगांव संयंत्र (Talegaon Plant) के माध्यम से, कंपनी का लक्ष्य प्रति वर्ष दस लाख यूनिट्स की उत्पादन क्षमता हासिल करना है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनसू किम (Ansoo Kim) ने कहा कि वह 2025 में इस यूनिट को शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी ने पिछले साल भारत में 552,511 यूनिट्स वाहनों को बेचा है। वहीं, हुंडई ने जनरल मोटर्स (General Motors) के साथ हुई डील में मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

हुंडई मोटर इंडिया ने यह भी कहा है कि वह ‘आत्मनिर्भर भारत’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए अग्रसर हैं, महाराष्ट्र के तालेगांव में मेड-इन-इंडिया कारों के लिए एक एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (Advanced Manufacturing Plant) बनाने की योजना है। कंपनी ने इसी साल मार्च में जनरल मोटर्स इंडिया (General Motors India) के तालेगांव मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में संभावित रूप से भूमि, भवन और कुछ मैन्युफैक्चरिंग उपकरण हासिल करने के लिए एक टर्म शीट पर साइन किए थे।

Advertisement