Hyundai Motor IPO : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का 25,000 करोड़ रुपये का IPO 14 अक्टूबर को आने की संभावना है। यह भारत में किसी वाहन निर्माता कंपनी का सबसे बड़ा IPO होगा। खबरों के अनुसार, हुंडई ने इस IPO के लिए सेबी से मंजूरी प्राप्त कर ली है, और इसका उद्देश्य मार्केट में पूंजी जुटाना है। यह कदम भारतीय वाहन उद्योग में एक नया अध्याय शुरू कर सकता है। कंपनी के आईपीओ के लिए अभी प्राइस बैंड की घोषणा करना अभी बाकी है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के आईपीओ पेपर्स को मंजूरी दे दी है। कंपनी 142,194,700 इक्विटी शेयरों का आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रही है। हुंडई इंडिया के आईपीओ की संभावित वैल्यूएशन लगभग 25,000 करोड़ रुपये (लगभग 3 अरब डॉलर) हो सकती है।
पढ़ें :- RBI Report : चालू वित्त वर्ष में 6.6 फीसदी वृद्धि दर का अनुमान, अर्थव्यवस्था में बरकरार रहेगा लचीलापन
यह भारत का सबसे बड़ा IPO होगा। इससे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO सबसे बड़ा था. वह 21,000 करोड़ रुपये का था। हुंडई का लक्ष्य इस IPO के जरिए तीन अरब अमेरिकी डॉलर जुटाना है. भारतीय मुद्रा में यह लगभग 25,000 करोड़ रुपये होता है.