नई दिल्ली। ये कार हुंडई सैंट्रो एक छोटे साइज वाली कार है। हैचबैक कार होने की वजह से इस कार की डीमांड भारत के बाजारों में ज्यादा रहती है। ये कार अपने खास लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।इसके खास गुणो में कम कीमत, लो मेंटनेंस और बेहतर माइलेज मुख्य रूप से शामिल है। इसकी कीमत 4.67 लाख रुपये से लेकर 6.35 लाख रुपये के बीच है। इसके अलावा ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध है।
पढ़ें :- Stellantis Leapmotor EV : स्टेलेंटिस भारत में टेस्ला और BYD की प्रतिद्वंद्वी कार लाने की तैयारी में, इंतजार करना होगा
अगर आप ये कार लेने की सोच रहे है तो कंपनी इस फरवरी महीने में इस छोटी कार पर खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी ने इस कार में 1.1 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयेाग किया है। जो कि 69 PS की पावर और 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा ये कार सीएंजी ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है।
कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आप इस गाड़ी के खरीद पर पूरे पचास हजार रूपये की बचत कर सकते है। भारत के बाजारों में ये कार मारूती वैगनर और टाटा टियागो जैसी कारों को टक्कर देती है।