तिरुवनंतपुरम। केरल के वायनाड पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की भाजपा सरकार (BJP government) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, मैं BJP-RSS से नहीं डरता। चाहे मेरे खिलाफ कितने भी मामले दर्ज कर लें, कितनी भी बार मेरे घर पुलिस भेज दें। रैली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, जब मैं भारत जोड़ो यात्रा पर था तब मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र और वायनाड के लोगों को याद किया।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
मुझे नहीं लगता कि मेरा आपके साथ कोई राजनीतिक रिश्ता है, लेकिन वायनाड के साथ मेरा भावनात्मक और स्नेह भरा रिश्ता है। 21वीं सदी में हर कोई बोलना चाहता है लेकिन सुनना नहीं। बिना सुने बोलना व्यर्थ है। इसी उद्देश्य से हमने भारत जोड़ो यात्रा की। हम ज्यादा नहीं बोले, हम चुपचाप सुनते रहे। यही लोकतंत्र की आत्मा है।
मैं BJP-RSS से नहीं डरता।
चाहे मेरे खिलाफ कितने भी मामले दर्ज कर लें, कितनी भी बार मेरे घर पुलिस भेज दें।
मैं फिर भी सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा।
पढ़ें :- ये नए जमाने की इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग का मामला है...अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/z0iWwq3X0s
— Congress (@INCIndia) March 20, 2023
पीएम और आरएसएस के मन में भ्रम है-वे इस धारणा के तहत हैं कि वे भारत हैं। वे सोचते हैं कि वे ही देश के संपूर्ण और एकमात्र हैं। पीएम भारतीय हैं, भारत नहीं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि, मैं BJP-RSS से नहीं डरता। चाहे मेरे खिलाफ कितने भी मामले दर्ज कर लें, कितनी भी बार मेरे घर पुलिस भेज दें। मैं फिर भी सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा।