मुंबई। यूपी में आगामी 20 फरवरी को तीसरा चरण का मतदान होना है। इसी बीच, फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान यानी केआरके का एक ट्वीट कर चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। बता दें कि केआरके ने योगी आदित्यनाथ को सीधे चुनौती देते हुए कसम खाई है कि अगर योगी की हार नहीं हुई, तो वो भारत कभी वापस नहीं आएंगे।
पढ़ें :- Ayodhya Accident : अयोध्या सड़क हादसे में मेदांता के डॉक्टर, स्टाफ समेत तीन की मौत, 15 घायल
आज मैं वचन लेता हूँ कि अगर 10 March 2022 को योगी जी @myogiadityanath की हार नहीं हुई, तो फिर मैं India कभी वापस नहीं आऊँगा! जय बजरंग बली!
— KRK (@kamaalrkhan) February 17, 2022
बता दें कि केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च 2022 को योगी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं भारत कभी वापस नहीं आऊंगा। जय बजरंग बली। केआरके के इस ट्विटर पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पढ़ें :- आयोग के झुकने के बाद भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, RO/ARO पर फंसा पेंच
जनाब आप २०१५ में ही मोदी की जीत पर भारत छोड़ चुके हैं https://t.co/FKCE0V7zGD
— ravinder bhandari
(@payyaboy) February 17, 2022
बता दें कि एक यूजर ने केआरके (KRK) की 16 मार्च 2014 की उस पोस्ट को शेयर कर निशाना साधा है, जिसमें केआरके ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ दिख रहे हैं। तब के केआरके ने लिखा था कि मोदी जी जीत चुके हैं तो मैं हमेशा के लिए भारत छोड़कर जा रहा हूं। यूजर ने लिखा कि जनाब आप 2015 में ही मोदी की जीत पर भारत छोड़ चुके हैं।