Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के नए अपर मुख्य सचिव गृह बनें IAS दीपक कुमार, चुनाव आयोग ने लगाई मुहर

यूपी के नए अपर मुख्य सचिव गृह बनें IAS दीपक कुमार, चुनाव आयोग ने लगाई मुहर

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। आईएएस दीपक कुमार यूपी के नए अपर मुख्य सचिव गृह होंगे। प्रदेश सरकार ने तीन आईएएस अफसर मनोज सिंह, देवेश चतुर्वेदी और दीपक कुमार का नाम निर्वाचन आयोग को भेजा था। जिसमें दीपक कुमार के नाम पर निर्वाचन आयोग ने मुहर लगाई है।

पढ़ें :- Hardoi Road Accident : अनियंत्रित होकर पलटा टेम्पो, अचानक सामने आया डीसीएम, सात लोगों की मौत

बता दें कि, एक दिन पहले ही निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के गृह सचिव संजय प्रसाद को पद से हटाने का आदेश दिया था। तीन पदों पर एक साथ काम करने के कारण संजय प्रसाद को निर्वाचन आयोग ने हटाया था। अब गृह विभाग की जिम्मेदारी दीपक कुमार के कंधों पर होगी।

दीपक कुमार 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और अभी वित्त विभाग के प्रमुख हैं। दीपक अब गृह विभाग के प्रमुख होंगे। सूत्रों के अनुसार, अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार, प्रमुख सचिव खेल आलोक कुमार और प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय चौहान के नाम का पैनल चुनाव आयोग को भेजा गया था। आयोग ने सबसे वरिष्ठ अधिकारी दीपक के नाम पर मुहर लगाई।

Advertisement