लखनऊ। आईएएस दीपक कुमार यूपी के नए अपर मुख्य सचिव गृह होंगे। प्रदेश सरकार ने तीन आईएएस अफसर मनोज सिंह, देवेश चतुर्वेदी और दीपक कुमार का नाम निर्वाचन आयोग को भेजा था। जिसमें दीपक कुमार के नाम पर निर्वाचन आयोग ने मुहर लगाई है।
पढ़ें :- पति रोज पत्नी को रात में दिखाता पोर्न वीडियो, वहशी व्यवहार से तंग होकर महिला ने उठाया ये बड़ा कदम
बता दें कि, एक दिन पहले ही निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के गृह सचिव संजय प्रसाद को पद से हटाने का आदेश दिया था। तीन पदों पर एक साथ काम करने के कारण संजय प्रसाद को निर्वाचन आयोग ने हटाया था। अब गृह विभाग की जिम्मेदारी दीपक कुमार के कंधों पर होगी।
दीपक कुमार 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और अभी वित्त विभाग के प्रमुख हैं। दीपक अब गृह विभाग के प्रमुख होंगे। सूत्रों के अनुसार, अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार, प्रमुख सचिव खेल आलोक कुमार और प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय चौहान के नाम का पैनल चुनाव आयोग को भेजा गया था। आयोग ने सबसे वरिष्ठ अधिकारी दीपक के नाम पर मुहर लगाई।