मुंबई। महाराष्ट्र के वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट अनिल कुमार गायकवाड़ के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ चौतरफा घिरते जा रहे हैं। प्रेमिका को कुलचने के आरोप में घिरे अश्वजीत पर लगातार कार्रवाई की मांग हो रही है। वहीं, अब इस मामले में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। बताया जा रहा है कि, ये घटना घोडबंदर रोड पर एक होटल के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। बताया जा रहा है कि, महिला अश्वजीत गायकवाड़ से मिलने के लिए पहुंची थी।
पढ़ें :- अगर गलती से भी महाराष्ट्र में अघाड़ी की सरकार आ गई तो, अपना समृद्ध प्रदेश कांग्रेस का ATM बन जाएगा : अमित शाह
इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गयी। आरोप है कि जब पीड़िता कार से उतरकर जाने लगी, तो वाहन चला रहे व्यक्ति ने उसे कुचलने की कोशिश की, जिसके कारण वह गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया है। वहीं, इस दौरान पीड़िता का उपचार चल रहा है।
वहीं, इस घटना की विस्तृत जांच के लिए जोन पांच के पुलिस उपायुक्त अमर सिंह जाधव के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।