Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी पर ICC ने लगाया 6 साल का बैन, भ्रष्टाचार का पाया गया दोषी

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी पर ICC ने लगाया 6 साल का बैन, भ्रष्टाचार का पाया गया दोषी

By Abhimanyu 
Updated Date

Marlon Samuels Banned for Six Years: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानि आईसीसी (ICC) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels ) पर 6 साल का बैन लगाया है। वेस्टइंडीज टीम से संन्यास के बाद सैमुअल्स घरेलू लीग्स में खेलते रहे हैं और उन्हें भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया है। इस मामले में उनपर आईसीसी ने बैन लगा दिया है। इस बैन के बाद सैमुअल्स अगले छह सालों तक किसी भी तरह के फॉर्मेट में टूर्नामेंट या लीग क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे।

पढ़ें :- ICC Champions Trophy 2025 : 'हाइब्रिड मॉडल' पर ही होगी चैम्पियंस ट्रॉफी, ICC की लगी मुहर, यहां खेले जाएंगे भारत के मुकाबले

जानकारी के मुताबिक, वेस्टइंडीज की कई बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मार्लन सैमुअल्स को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (Emirates Cricket Board) के एंटी करप्शन कोड (Anti Corruption Code) से जुड़े नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया है। आईसीसी एचआर और इंटीग्रिटी यूनिट के हेड एलेक्स मार्शन ने गुरुवार को बैन की घोषणा करते हुए कहा कि सैमुअल्स करीब दो दशकों तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एंटी करप्शन सेशन में कई बार हिस्सा लिया। वे जानते थे कि एंटी करप्शन को लेकर क्या जिम्मेदारी बनती है। वे रिटायर हो चुके हैं। लेकिन जब अपराध किया था तब वे टीम का हिस्सा थे।

सैमुअल्स के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने 2019 में अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के दौरान भ्रष्टाचार से जुड़े नियम तोड़े थे। सैमुअल्स पर चार धराएं लगाई गई हैं। इससे पहले उन पर 2008 में पैसा लेने का आरोप लगा था। उस समय भी आईसीसी ने सैमुअल्स को दोषी पाया था और उन पर दो साल का बैन लगा था। इसके अलावा आईसीसी ने 2015 में बॉलिंग एक्शन को लेकर भी उनकी गेंदबाजी पर एक साल के लिए रोक लगाई थी।

बता दें कि सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2016 में और आखिरी वनडे 2018 में खेला था। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 71 मैचों में 3917 रन बनाए और 41 विकेट भी लिए हैं। वनडे करियर में सैमुअल्स ने 207 मैचों में 5606 रन बनाएं और 89 विकेट लिए हैं।

पढ़ें :- भारत से पहले पाकिस्तान खुद कर देगा चैंपियंस ट्रॉफी का बायकॉट? पूर्व पाक कप्तान का बड़ा बयान
Advertisement