ICC sentenced Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला गया था। इस मैच में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद भारत तीसरा मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहा था। हालांकि, दूसरे मैच में मेजबान टीम की एक गलती के लिए आईसीसी ने सजा सुनाई है।
पढ़ें :- Starlink ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया रेजिडेंशियल प्लान, हार्डवेयर किट खरीदना होगा अनिवार्य
आईसीसी नेसाउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान धीमी ओवर-रेट के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10 परसेंट जुर्माना लगाया गया है। साउथ अफ्रीका ने उस गेम में 359 रन का शानदार पीछा किया और फिर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी, जिसके बाद इंडिया ने विशाखापत्तनम में सीरीज जीत ली। टाइम अलाउंस को ध्यान में रखते हुए इंडिया अपने टारगेट से दो ओवर कम फेंक पाया गया। यह जुर्माना एमिरेट्स ICC एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने लगाया।
ICC कोड ऑफ कंडक्ट फॉर प्लेयर्स एंड प्लेयर सपोर्ट स्टाफ के आर्टिकल 2.22 के अनुसार – जो मिनिमम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है – प्लेयर्स पर हर उस ओवर के लिए मैच फीस का पांच परसेंट जुर्माना लगाया जाता है, जब उनकी टीम तय समय में गेंदबाजी नहीं कर पाती है। इंडिया के कैप्टन केएल राहुल ने अपराध स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया, जिसका मतलब है कि किसी फॉर्मल सुनवाई की जरूरत नहीं थी।
यह आरोप मैदानी अंपायर रॉड टकर और रोहन पंडित के साथ-साथ तीसरे अंपायर सैम नोगाज्स्की और चौथे अंपायर जयरामन मदनगोपाल ने लगाया था।