Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC Men’s Player of the Month: रवींद्र जडेजा ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए हुए नॉमिनेट 

ICC Men’s Player of the Month: रवींद्र जडेजा ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए हुए नॉमिनेट 

By अनूप कुमार 
Updated Date

CC Men’s Player of the Month: भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja)ने फरवरी 2023 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए। रवींद्र जडेजा को उनके करियर में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया। इस लिस्ट में जिन 3 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है उसमें जडेजा के अलावा इंग्लैंड टीम (England team) के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook)और वेस्टइंडीज के गेंदबाज गुडाकेश मोती(Gudakesh Moti) भी शामिल हैं।इन सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से आईसीसी (ICC) ने उन्हें नामांकित किया है।

पढ़ें :- India-Australia Third Test Drawn : राहुल-जडेजा और बुमराह ने फॉलोऑन से बचाया, सीरीज एक-एक से बराबर

रवींद्र जडेजा ने पिछले महीने ही लंबे समय के तक मैदान से दूर रहने के बाद फरवरी महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) से वापसी की थी।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन (Superb performance) किया है। पहले नागपुर टेस्ट और फिर दिल्ली टेस्ट में उन्होंने टीम की जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। यही वजह है कि उन्हें फरवरी के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के नामांकित किया गया है।

नॉमिनेट किए गए खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड टीम के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। ब्रूक ने 2 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियों के दम पर कुल 229 रन बनाए थे।

Advertisement