HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India-Australia Third Test Drawn : राहुल-जडेजा और बुमराह ने फॉलोऑन से बचाया, सीरीज एक-एक से बराबर

India-Australia Third Test Drawn : राहुल-जडेजा और बुमराह ने फॉलोऑन से बचाया, सीरीज एक-एक से बराबर

India-Australia Third Test Drawn : भारत और ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर बुधवार को मुकाबले के आखिरी दिन 25 ओवर ही डाले जा सके। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रन का टारगेट दिया था, लेकिन बारिश के कारण दिन का खेल रद्द कर दिया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

India-Australia Third Test Drawn : भारत और ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर बुधवार को मुकाबले के आखिरी दिन 25 ओवर ही डाले जा सके। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रन का टारगेट दिया था, लेकिन बारिश के कारण दिन का खेल रद्द कर दिया गया।

पढ़ें :- IND vs AUS Head to Head: दुबई में पहली बार भारत-ऑस्ट्रेलिया की होगी भिड़ंत; जानें- इस मैदान पर कैसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड

बारिश से पहले भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना नुकसान के 8 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल 4-4 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले भारत के तेज गेंदबाजों ने 89 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा दिए थे, तभी कप्तान पैट कमिंस ने पारी घोषित कर दी। सुबह इंडियन टीम पहली पारी में 260 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। यहां कंगारुओं को पहली पारी में 185 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे।

इस ड्रॉ के बाद 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट 295 रन, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता था। चौथा मुकाबला मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर 26 दिसंबर से खेला जाएगा।

बुमराह-आकाश दीप की साझेदारी ने फॉलोऑन से बचाया

एक समय भारतीय टीम के ऊपर फॉलोऑन खेलने का खतरा मंडरा रहा था। टीम ने पहली पारी में 213 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी ने आखिरी विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी फॉलोऑन से बचाया।

पढ़ें :- रोहित शर्मा ने BCCI से कह दिया- ढूंढ लो नया कप्तान! बस कुछ महीने संभालेंगे कैप्टेंसी

ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच, आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया

भारत ने जीत के लिए 275 रन के लक्ष्य के जवाब में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिये थे जब खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल चार चार रन बनाकर क्रीज पर थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 7  विकेट पर 89 रन पर घोषित करने का साहसिक फैसला लिया जिससे भारत को 275 रन का लक्ष्य मिला। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को 2-2 विकेट मिले। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। हेड को पहली पारी में 152 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...