नई दिल्ली। आईसीसी टेस्ट (ICC Test) गेंदबाजों की जारी ताजा रैंकिंग में आर अश्विन नंबर (R Ashwin) -1 की कुर्सी पर पहुंच गए हैं। भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को पीछे छोड़ दिया है।
पढ़ें :- India-Australia Third Test Drawn : राहुल-जडेजा और बुमराह ने फॉलोऑन से बचाया, सीरीज एक-एक से बराबर
आईसीसी टेस्ट (ICC Test) गेंदबाजों की रैंकिंग में बुधवार को एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जारी ताजा रैंकिंग में भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज का ताज अपने नाम किया है। आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के दूसरे टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें ताजा जारी रैंकिंग में मिला है। 36 साल के आर अश्विन 2015 में पहली बार नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने थे और इसके बाद वह कई बारी इस कुर्सी पर बैठ चुके हैं।
A new No.1 India's star spinner has replaced James Anderson at the top of the @MRFWorldwide ICC Men's Test Bowling Rankings
Details
https://t.co/sUXyBrb71k पढ़ें :- रोहित-गंभीर के बीच अनबन का टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पड़ रहा बुरा असर; विदेशी टीम के पूर्व कोच ने दिये सबूत
— ICC (@ICC) March 1, 2023
वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक पायदान के फायदे के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। रविंद्र जडेजा को भी एक पायदान का फायदा हुआ है वह आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में इस तरह से तीन भारतीय गेंदबाज टॉप-10 में शामिल हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस हैं, जबकि पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी विराजमान हैं।
छठे नंबर पर इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन और सातवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा हैं। 9वें नंबर पर न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन और 10वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं। मोहम्मद शमी 18वें नंबर पर हैं। वहीं टेस्ट ऑलराउंडर्स रैंकिंग की बात करें तो रविंद्र जडेजा और आर अश्विन क्रम से नंबर-1 और नंबर-2 की गद्दी पर विराजमान हैं। पांचवें नंबर पर अक्षर पटेल बने हुए हैं।