ICC Test Ranking: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट से पहले आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारत के इनफॉर्म बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा है। जबकि दुनिया के मौजूदा नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज जो रूट की पोजीशन खतरे में नजर आ रही है। दरअसल, इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक दो पायदान की छलांग लगाकर नंबर-2 पर काबिज हो गए हैं।
पढ़ें :- Team India Squad: इंग्लैंड के खिलाफ T20I, वनडे सीरीज से लेकर चैम्पियंस ट्रॉफी तक; जानें- भारत की संभावित स्क्वाड
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हैरी ब्रूक ने 171 रनों की शानदार पारी खेली थी, उनकी इस पारी ने टेस्ट रैंकिंग में सुधार करने में मदद की है। ब्रूक 854 रेटिंग के साथ दो पायदान की छलांग लगाई है और यशस्वी जायसवाल की जगह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, जायसवाल नंबर-4 पर खिसक गए हैं। साथ ही 895 रेटिंग के साथ टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज जो रूट की पोजीशन के लिए अब ब्रूक खतरा बन गए हैं।
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 100 रन जड़ने वाले भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है। वह अब 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं। शुबमन गिल को भी 1 स्थान का नुकसान हुआ और वह 18वें पायदान पर खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे स्थान पर बरकरार हैं, जबकि पांचवें पायदान पर डैरिल मिचेल, छठे पर ऋषभ पंत और सातवें पर 2 पायदान की छलांग लगाकर कामिंदु मेंडिस पहुंच गए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ 70 और 113 रन की पारी खेलने वाले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने 14 पायदान की छलांग लगाई है। वह अब 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग
पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...