नई दिल्ली। भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को बुधवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में भारी नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने के कारण कोहली टॉप-20 से बाहर हो गए हैं। 2014 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में शीर्ष-20 से बाहर हुए हो। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में सिर्फ 93 रन बनाए, जिसमें 70 रन बेस्ट रहे और अब टेस्ट प्रारूप में आईसीसी पुरुष बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC Test Batting Rankings) में 22वें स्थान पर हैं।
पढ़ें :- विराट कोहली के जन्मदिन पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने बताया कि वह क्यों हैं एक आदर्श पिता?
Virat Kohli has fallen to No.22 in the ICC Test batting rankings, his lowest since August 2014.
https://t.co/xk3od3F38h pic.twitter.com/oUzXPaOXJX — Wisden (@WisdenCricket) November 6, 2024
पढ़ें :- Virat Kohli 36th Birthday : युवराज सिंह ने अलग अंदाज में किंग कोहली को दी जन्मदिन की बधाई; देखें वीडियो
भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाल ही में समाप्त हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में फ्लॉप रहे थे और स्पिनर के खिलाफ सस्ते में विकेट गंवा रहे थे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड पहली टीम थी, जिसने भारत को उसके घरेलू मैदान पर 3-0 से हराया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Indian team captain Rohit Sharma) के बल्ले से भी रन नहीं निकले थे। उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह 26वें पायदान पर हैं।
टेस्ट में बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट हैं, उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर दोहरा शतक लगाया था। रूट के बाद केन विलियमसन और हैरी ब्रूक हैं। भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पांच पायदान का फायदा हुआ है और वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। शुभमन गिल 16वें पायदान पर मौजूद हैं।