ICC Test Ranking Update: केपटाउन टेस्ट (Cape Town Test) में भारतीय टीम (Indian team) ने गुरुवार को मेजबान साउथ अफ्रीका (South Africa) को चारो खाने चित्त करके एक ऐतिहासिक जीत हासिल की। इसी के साथ भारतीय टीम दूसरी बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही। हालांकि, दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के जीत हासिल करने के बावजूद भारत को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में नुकसान हुआ है।
पढ़ें :- टीम इंडिया का वतन वापसी का सफर हुआ शुरू, सिराज ने ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा Coming home
दरअसल, साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ होने से भारत को टेस्ट रेटिंग पॉइंट्स में नुकसान हुआ है। टीम 117 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) 118 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पहुंच गयी है। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम 115 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं, साउथ अफ्रीका 106 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे और न्यूजीलैंड 95 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है।
डब्ल्यूटीसी के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा भारत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) की पॉइंट्स टेबल में छठवें से पहले पायदान पर पहुंच गई है। जबकि साउथ अफ्रीका को हार से नुकसान हुआ है। उसका जीत प्रतिशत घटकर 50 फीसदी हो गया है और टीम पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। भारत का जीत प्रतिशत अब 54.16 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत 50-50 है।
पाकिस्तान जीत प्रतिशत 45.83 के साथ छठे नंबर पर है। सातवें स्थान पर वेस्टइंडीज है, जिसने अभी तक 16.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इंग्लैंड 15 जीत प्रतिशत के साथ इस समय आठवें नंबर पर है। वहीं, श्रीलंका एकमात्र टीम है, जिसने अभी तक एक भी टेस्ट मैच इस चक्र में नहीं खेला है।