ICC U19 WC Final 2024: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमी-फाइनल मैच में भारत U19 (India U19) ने मेजबान साउथ अफ्रीका U19 को 2 विकेट से हराकर एक रोमांचक जीत हासिल की। बेनोनी के विलोमूर पार्क में मंगलवार को खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए थे। वहीं, भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद बेहतरीन खेल दिखाते हुए लक्ष्य को 48.5 ओवर में हासिल कर लिया। इसी के साथ टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। फिलहाल, भारत की फाइनल में भिंडत किससे होगी यह अभी तय नहीं है।
पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
दरअसल, आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमी-फाइनल मैच को जीतकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचनी वाली पहली टीम बन गयी है। अब उसका फाइनल में किस टीम से मुकाबला होगा, यह गुरुवार को साफ हो जाएगा। टूर्नामेंट का दूसरा सेमी-फाइनल मैच, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाना है। इस मैच में जीतने वाली टीम 11 फरवरी को फाइनल में भारत से भिड़ेगी। बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम 9वीं फाइनल में पहुंची है। जिसमें भारत की फाइनल में दो बार ऑस्ट्रेलिया से भिड़त हो चुकी है और दोनों बार भारत ने खिताब अपने नाम किया था, जबकि टीम ने एक बार पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेला है, जिसमें उसे हार मिली थी।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक के विजेता
साल 2022 : विजेता भारत, उपविजेता इंग्लैंड
साल 2020 : विजेता बांग्लादेश, उपविजेता भारत
पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल
साल 2018 : विजेता भारत, उपविजेता ऑस्ट्रेलिया
साल 2016 : विजेता वेस्ट इंडीज, उपविजेता भारत
साल 2014 : विजेता साउथ अफ्रीका, उपविजेता पाकिस्तान
साल 2012 : विजेता भारत, उपविजेता ऑस्ट्रेलिया
साल 2010 : विजेता ऑस्ट्रेलिया, उपविजेता पाकिस्तान
पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल
साल 2008 : विजेता भारत, उपविजेता साउथ अफ्रीका
साल 2006 : विजेता पाकिस्तान, उपविजेता भारत
साल 2004 : विजेता पाकिस्तान, उपविजेता वेस्ट इंडीज
साल 2002 : विजेता ऑस्ट्रेलिया, उपविजेता साउथ अफ्रीका
साल 2000 : विजेता भारत, उपविजेता श्रीलंका
साल 1998 : विजेता इंग्लैंड, उपविजेता न्यूजीलैंड
पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल
साल 1988 : विजेता ऑस्ट्रेलिया, उपविजेता पाकिस्तान