ICC WC Semi-Final: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत समेत तीन सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं। जिसमें पहले सेमीफाइनल में भारत की टक्कर चौथी सेमी फाइनलिस्ट टीम के साथ होने वाली है। संभावना है कि सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हो। हालांकि, पाकितान के साथ सेमी फाइनल खेले जाने पर सेमीफाइनल का वेन्यू बदल दिया जाएगा।
पढ़ें :- IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से धोया; एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी में टीम की ये लगातार पांचवीं जीत
वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमी फाइनल मैच में भारत की टक्कर चौथे नंबर रहने वाली टीम के साथ होने वाला है। अगर चौथी सेमी फाइनलिस्ट टीम न्यूज़ीलैंड या अफगानिस्तान की टीम बनती है तो यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, अगर पाकिस्तान चौथे सेमीफाइनलिस्ट के रूप में क्वालिफाई करेगी तो मैच के वेन्यू को बदला जा सकता है। दरअसल, पीसीबी ने टूर्नामेंट के पहले ही सेमीफाइनल वेन्यू को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि पाकिस्तान टीम के कोई भी मैच मुंबई शहर में न हों।
पीसीबी की ओर से यह अनुरोध सुरक्षा कारणों के चलते किया गया, जिसकी वजह से अगर पाकिस्तान चौथी सेमीफानलिस्ट बनी तो सेमीफाइनल के वेन्यू में बदलाव देखने को मिलेगा। यानी दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल का वेन्यू कोलकाता के ईडन गार्डन की जगह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम होगा। वहीं, पहले सेमीफाइनल का वेन्यू मुंबई के वानखेड़े की जगह कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।