Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC World Cup 2023 Tickets : आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 के लिए ऐसे करें टिकटों की  बुकिंग, फॉलो करें ये स्टेप्स

ICC World Cup 2023 Tickets : आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 के लिए ऐसे करें टिकटों की  बुकिंग, फॉलो करें ये स्टेप्स

By अनूप कुमार 
Updated Date

 ICC World Cup 2023 Tickets : क्रिकेट के दीवानों पर आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 का फीवर चढ़ने लगा है। भारत अकेले  वर्ल्ड कप-2023 की मेजबानी कर रहा है।  इस बार वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 19 नवंबर तक चलेंगे, देश के 10 शहरों में यह मैच आयोजित होंगे। 5 अक्टूबर को पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। खेल प्रेमी क्रिकेट के किसी भी मुकाबले को मिस नहीं करना चाहते है। स्टेडियम में बैठकर मुकाबले का रोमांच देख सके इसके लिए सभी क्रिकेट प्रेमियों  टिकट पहले  से बुक करानी होगी। अगर आप ऑनलाइन मैच के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आइए आपको इस प्रोसेस के बारे में डिटेल से बताते हैं।

पढ़ें :- मोहम्मद शमी का ऑपरेशन सफल, पीएम मोदी ने स्वास्थ्य में जल्दी सुधार होने की कामना

 ICC World Cup 2023 की टिकट
खबरों के अनुसार, 15 अगस्त तक टिकट के आने की उम्मीद है। हां, अगर आप भी स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन चेक करते रहें, ताकि टिकट के आते ही आप बुकिंग कर सकें। चूंकि IND vs PAK जैसे बड़े मुकाबलों की टिकेट्स तो आते ही सोल्ड आउट हो जाएंगी।

फॉलो करें ये स्टेप्स :-

अपने फेवरेट ब्राउजर पर सबसे पहले ICC ODI World Cup 2023 Tickets booking की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें।

फिर अपने शहर का नाम दर्ज करें या My current location के ऑप्शन को चुनें।

पढ़ें :- India Test Captancy Records: पिछले 20 सालों ने 9 खिलाड़ियों ने संभाली भारतीय टीम की कप्तानी, जानिए कितने जीते और कितने हारे

अगले पेज पर ऊपर राइट साइड पर सर्च आइकन पर क्लिक करें और ODI World Cup 2023 टाइप करें।

उस वनडे मैच को चुनें जिसे आप देखना चाहते हैं।

पेज के लेफ्ट साइड पर BUY NOW पर क्लिक करें और दिए गए ऑप्शन में से Desired ticket को सेलेक्ट करें।

पेमेंट पेज पर आगे बढ़ें और अपनी सुविधाजनक तरीके से पेमेंट करें।

पेमेंट सक्सेसफुल होते ही आपकी टिकट बुक हो जाएगी।

पढ़ें :- ODI World Cup 2023: रोहित शर्मा बोले-काफी पहले से की थी तैयारी, अभी तक विश्व कप हमारे लिए अच्छा रहा, कल भी वैसा ही होगा
Advertisement