Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC WTC Final 2023: जानिए कब और कैसे देख पायेंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला?

ICC WTC Final 2023: जानिए कब और कैसे देख पायेंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला?

By शिव मौर्या 
Updated Date

ICC WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला कल यानी 7 जून से शुरू होने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबाला लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। साल 2021 में शुरू हुआ दूसरे संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर खत्म किया। जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही। इससे पहले WTC के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और भारत के बीच में खेला गया था। जिसमें कीवी टीम ने जीत हासिल करते हुए गदा अपने नाम की थी।

पढ़ें :- Australia Playing XI: पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी प्लेइंग-XI; इन खिलाड़ियों को मिला मौका

इन चैनलों पर देख सकेंगे फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले का प्रसारण पूरे विश्व में किया जाएगा।आईसीसी की तरफ से जारी गई प्रसारणकर्ताओं की लिस्ट के अनुसार भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। वहीं मैच का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारण हॉटस्टार एप पर किया जाएगा। बांग्लादेश में मैच का सीधा प्रसारण टी स्पोर्ट्स और गाजी टीवी पर किया जाएगा।

रेडियो पर भी सुन सकते हैं मुकाबले का हाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले का आंखों देखा हाल का सीधा प्रसारण रेडियो पर भी किया जाएगा। यूनाइटेड किंगडम में बीबीसी रेडियो 5 लाइव स्पोर्ट्स एक्सट्रा पर मैच की कॉमेंट्री सुनी जा सकेगी। ऑस्ट्रेलिया में एबीसी स्पोर्ट् और एसईएन रेडियो पर मैच की कॉमेंट्री सुनाई जाएगी। न्यूजीलैंड में भी एसईएनजेड रेडियो पर इस मैच का आंखों देखा हाल फैंस सुन सकेंगे। भारत में पिछली बार की तरह इस बार मैच की रेडियो पर कॉमेंट्री ऑल इंडिया रेडियो पर की जा सकती है।

Advertisement