ICSE-ISC Result 2025: सीआईएससीई ने कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र परिक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब वो अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर देख सकते हैं।
पढ़ें :- Viral video: सीएम योगी के पास पहुंचा एक बच्चा, CM ने पूछा क्या चाहिए? उसने कान में बोला-चिप्स चाहिए...
आईएससी कक्षा 12 में लड़कियों का डंका बजा है। लड़कों का पास प्रतिशत 98.64% था तो वहीं लड़कियों ने 99.45% के साथ सफलता प्राप्त की। कुल 99,551 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 98,578 छात्र उत्तीर्ण हुए। आईएससी में 99.02 पास प्रतिशत रहा। वहीं, आईसीएसई 10वीं में 99.09 पास प्रतिशत रहा। 10वीं में 99.37 प्रतिशत लड़कियां और 98.84 प्रतिशत लड़के पास हुए।