नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की नेता और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत सोमवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कल एक बेहद वाहियात बयान सुनने को मिला, जिसे सुनकर लोगों का सिर शर्म से झुक गया और लोग आक्रोशित हुए। ऐसे बयान देने में कंगना रनौत को पारगंत हासिल है, लेकिन अब वो सिर्फ फिल्म एक्ट्रेस नहीं, BJP की सांसद हैं। कंगना रनौत ने कल देश के किसानों को हत्यारा और बलात्कारी कहा। इस देश के अन्नदाताओं के लिए ऐसे शब्द शायद ही किसी राजनेता ने कहे हों। उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका और चीन देश में किसान आंदोलन करवाकर अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे थे।
पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी
LIVE: Congress party media byte by Ms @SupriyaShrinate at AICC HQ. https://t.co/LnDy9DZEyB
— Congress (@INCIndia) August 26, 2024
कंगना के इस बयान पर BJP से सवाल करते हुए कहा कि क्या ये आपका आधिकारिक मत है? क्या आप भी किसानों को हत्यारा और बलात्कारी मानते हैं? सुप्रिया श्रीनेत कहा कि ऐसे में आज BJP ने अपने बयान में कहा कि कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन पर दिया गया बयान पार्टी का मत नहीं है। पार्टी कंगना के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं। BJP की ओर से कंगना रनौत को निर्देश दिया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें।
पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
BJP को ये हमारा मत नहीं है’ कहकर पलड़ा झाड़ने नहीं देंगे
सुप्रिया श्रीनेत कहा कि ऐसे में BJP से सवाल है कि अगर आपको अपनी सांसद कंगना की बात से आपत्ति है, तो उन्हें पार्टी से बाहर कीजिए। कंगना को कहिए कि किसानों से हाथ जोड़कर माफी मांगें। और अगर ऐसा नहीं कर सकते तो आप खुद इस देश के किसानों से माफी मांगिए। हम आपको- ‘ये हमारा मत नहीं है’ कहकर पलड़ा झाड़ने नहीं देंगे। किसानों का अपमान करने वालों को संसद में बैठने का कोई हक नहीं है।
इन सारे सवालों पर हमें मोदी सरकार के स्पष्टीकरण का इंतजार है
सुप्रिया श्रीनेत कहा कि BJP सांसद कंगना रनौत ने ये भी कहा कि अमेरिका और चीन हमारे देश में बांग्लादेश जैसे हालात बनाने की कोशिश कर रहे थे। क्या नरेंद्र मोदी इतने कमजोर हैं कि विदेशी शक्तियां हमारे यहां अस्थिरता लाने की कोशिश कर रही हैं। अगर ये सच है तो सरकार द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं? अगर झूठ है तो सरकार को इसका जवाब देना होगा, क्योंकि ये बात BJP की सांसद कह रही हैं। अगर ये BJP की राय नहीं है, तो ऐसी बातों पर पल्ला न झाड़े, बल्कि ऐसे कुत्सित विचार वाली सांसद को पार्टी से बाहर करे। इन सारे सवालों पर हमें मोदी सरकार के स्पष्टीकरण का इंतजार है।