Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Lauki Ki Kheer: मीठे के बिना लंच लगता है अधूरा तो, आज ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी लौकी की खीर की रेसिपी

Lauki Ki Kheer: मीठे के बिना लंच लगता है अधूरा तो, आज ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी लौकी की खीर की रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Lauki Ki Kheer: लौकी सेहत के लिए फायदेमंद होती है। कई पोषक तत्वों से भरपूर लौकी का किसी भी रुप में सेवन शरीर के लिए फायदेमंद होता है। अगर कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है तो आप लौकी की खीर ट्राई कर सकते है। खाने में टेस्टी के साथ साथ हेल्दी भी होती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- गोवा क्लब में पीड़ित परिवार के साथ हर संभव सहायता में खड़ी है दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी

 लौकी की खीर बनाने के लिए सामग्री:

लौकी (कद्दूकस की हुई) – 1 कप

दूध – 1 लीटर

चीनी – ½ कप

पढ़ें :- यूपी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन

इलायची पाउडर – ½ चम्मच

काजू, बादाम – गार्निशिंग के लिए

 लौकी की खीर बनाने का तरीका

1. दूध को उबालकर गाढ़ा करें।

2. दूसरी तरफ लौकी को हल्का घी में भून लें।

पढ़ें :- Lucknow School Time Change : कड़ाके की ठंड ने लखनऊ में कक्षा एक 12 वीं तक के स्कूलों का समय बदला, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

3. भुनी लौकी को दूध में डालें।

4. धीमी आंच पर पकाएं जब तक खीर गाढ़ी हो जाए।

5. चीनी और इलायची डालें, मिक्स करें।

6. ड्रायफ्रूट्स से सजाकर ठंडी या गरम परोसें।

Advertisement