Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Lauki Ki Kheer: मीठे के बिना लंच लगता है अधूरा तो, आज ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी लौकी की खीर की रेसिपी

Lauki Ki Kheer: मीठे के बिना लंच लगता है अधूरा तो, आज ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी लौकी की खीर की रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Lauki Ki Kheer: लौकी सेहत के लिए फायदेमंद होती है। कई पोषक तत्वों से भरपूर लौकी का किसी भी रुप में सेवन शरीर के लिए फायदेमंद होता है। अगर कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है तो आप लौकी की खीर ट्राई कर सकते है। खाने में टेस्टी के साथ साथ हेल्दी भी होती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल

 लौकी की खीर बनाने के लिए सामग्री:

लौकी (कद्दूकस की हुई) – 1 कप

दूध – 1 लीटर

चीनी – ½ कप

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

इलायची पाउडर – ½ चम्मच

काजू, बादाम – गार्निशिंग के लिए

 लौकी की खीर बनाने का तरीका

1. दूध को उबालकर गाढ़ा करें।

2. दूसरी तरफ लौकी को हल्का घी में भून लें।

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

3. भुनी लौकी को दूध में डालें।

4. धीमी आंच पर पकाएं जब तक खीर गाढ़ी हो जाए।

5. चीनी और इलायची डालें, मिक्स करें।

6. ड्रायफ्रूट्स से सजाकर ठंडी या गरम परोसें।

Advertisement