Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Lauki Ki Kheer: मीठे के बिना लंच लगता है अधूरा तो, आज ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी लौकी की खीर की रेसिपी

Lauki Ki Kheer: मीठे के बिना लंच लगता है अधूरा तो, आज ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी लौकी की खीर की रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Lauki Ki Kheer: लौकी सेहत के लिए फायदेमंद होती है। कई पोषक तत्वों से भरपूर लौकी का किसी भी रुप में सेवन शरीर के लिए फायदेमंद होता है। अगर कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है तो आप लौकी की खीर ट्राई कर सकते है। खाने में टेस्टी के साथ साथ हेल्दी भी होती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- यूपी अब वैश्विक स्तर पर 'टेक डेस्टिनेशन' बनने की ओर है अग्रसर, डीप फेक पर जल्द लागू होगी सख्त नीति : जितिन प्रसाद

 लौकी की खीर बनाने के लिए सामग्री:

लौकी (कद्दूकस की हुई) – 1 कप

दूध – 1 लीटर

चीनी – ½ कप

पढ़ें :- IND vs NZ: जीत के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एक और स्टार खिलाड़ी पूरी सीरीज के लिए बाहर

इलायची पाउडर – ½ चम्मच

काजू, बादाम – गार्निशिंग के लिए

 लौकी की खीर बनाने का तरीका

1. दूध को उबालकर गाढ़ा करें।

2. दूसरी तरफ लौकी को हल्का घी में भून लें।

पढ़ें :- ISRO को PSLV-C62 मिशन में लगा बड़ा झटका, ऑर्बिट से पहले ही अंतरिक्ष में गायब हो गया 'EOS-N1 अन्वेषा'

3. भुनी लौकी को दूध में डालें।

4. धीमी आंच पर पकाएं जब तक खीर गाढ़ी हो जाए।

5. चीनी और इलायची डालें, मिक्स करें।

6. ड्रायफ्रूट्स से सजाकर ठंडी या गरम परोसें।

Advertisement