लखनऊ। समाजवादी पार्टी में शुक्रवार को ओपी राजभर के करीबियों में गिने जाने वाले कई नेता शामिल हुए। इस दौरान अखिलेश यादव ने बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा, प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो देश के सबसे सुंदर रिवर फ्रंट पर महाराजा सुहेलदेव जी की प्रतिमा लगाने का काम करेंगे। इसके साथ ही कहा, हमें उम्मीद है 2027 में राजभर समाज का पूरा समर्थन हम समाजवादियों के साथ होगा।
पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां
अखिलेश यादव ने आगे कहा, पिछड़े, दलित समाज के लोगों के साथ हर स्तर पर अन्याय हो रहा है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि जिस तरह फोन करने पर एंबुलेंस, पुलिस आती थी, वैसे ही अधिकारी आपके पास आकर सुनवाई करेगा और न्याय दिलाने का काम करेंगे। इसके साथ ही जातीय जनगणना के मुद्दे पर भी उन्होंने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, हम PDA परिवार के लोग और देश की 90 प्रतिशत आबादी इस जातीय जनगणना के पक्ष में हैं।
साथ ही कहा, मुझे खुशी है इस बात की कि समाजवादियों के विजन पर ही ये भारतीय जनता पार्टी और सरकार आगे बढ़ रही है। लोकतंत्र और बाबा साहब का संविधान हमें अधिकार देता है कि हम सवाल पूछे। जब सवाल पूछते हैं तो सरकार घबरा क्यों रही है? जबसे कम्युनल पॉलिटिक्स को समाजवादियों और इंडिया गठबंधन ने खत्म किया है, जिस तरह भाजपा के वोट का ग्राफ नीचे जा रहा है, उससे वो घबराए हुए हैं। सपा अध्यक्ष ने आगे कहा, इस बार PDA इनको हवा में उड़ा देगा।