लखनऊ। नजूल संपत्ति विधेयक को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। विधानसभा में बुधवार को कड़े विरोध और हंगामे के बीच पारित यूपी नजूल संपत्ति विधेयक, 2024 गुरुवार को उच्च सदन विधान परिषद में अटक गया। इसको लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अब भाजपा के सहयोगी दल और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने का इस मामले में बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, हमने इन्हें उजाड़ा तो 2027 में ये हमें उखाड़ देंगे।
पढ़ें :- UP News: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बेहोश हुए युवक की मौत, बड़ी संख्या में विधानसभा घेरने जा रहे थे कांग्रेसी नेता
एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि, जो जहां रह रहा है उसे रहने दिया जाए और जो खाली जमीन है उसे सरकारी कार्य के लिए उपयोग किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि, अगर हम इन्हें उजाड़ेंगे तो 2027 में ये हमें उजाड़ देंगे। लोग 70-80 साल से रह रहे, इन्हें न हटाया जाए। हम किसी को उजाड़ेंगे तो वो हमें वोट क्यों करेगा। अफसर सरकार को हटाने वाले फैसले ले रहे है।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी इस पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि, नजूल भूमि संबंधी विधेयक को विमर्श के लिए विधान परिषद की प्रवर समिति को आज भेज दिया गया है। व्यापक विमर्श के बिना लाये गये नजूल भूमि संबंधी विधेयक के बारे में मेरा स्पष्ट मानना है कि यह विधेयक न सिर्फ़ ग़ैरज़रूरी है बल्कि आम जन मानस की भावनाओं के विपरीत भी है। उत्तर प्रदेश सरकार को इस विधेयक को तत्काल वापस लेना चाहिए और इस मामले में जिन अधिकारियों ने गुमराह किया है उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।