Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. अगर आप भी चेहरे पर लगाती हैं डेली एलोवेरा जेल, कौन सी स्किन टाइप को कितनी बार लगाना चाहिए, जान लें ये जरुरी बातें

अगर आप भी चेहरे पर लगाती हैं डेली एलोवेरा जेल, कौन सी स्किन टाइप को कितनी बार लगाना चाहिए, जान लें ये जरुरी बातें

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

एलोवेरा औषधिय गुणों से भरपूर होता है। चेहरे पर इसे डेली लगाने से अद्भूत परिणाम होते है। एलोवेरा स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इससे स्किन में नेचुरली ग्लो आता है औऱ स्किन मॉइस्चराइज होकर निखरती है। इसके फायदों के चक्कर में कई लोग दिनभर इसका इस्तेमाल करती रहती है। पर क्या आप जानते है इसका इस्तेमाल दिन में कितनी बार और कब कब करना चाहिए।

पढ़ें :- Tomato face pack: सर्दियों में स्किन पड़ जाती है काली, तो टमाटर का फेसपैक लगाने से मिलेगा ग्लोईंग और निखरा हुआ चेहरा

जेल चेहरे पर लगाने से स्किन में जमी गंदगी बाहर निकाल फेंकता है। एलोवेरा जेल को दिन भर में कितनी बार लगाना चाहिए ये आपकी स्किन टाइप पर डिपेंड करता है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो हफ्ते में दो से तीन पर एलोवेरा जल लगा सकते है।

वहीं अगर नार्मल स्किन टाइप है तो आप एलोवेरा जेल डेली लगा सकते है। वहीं जिन लोगो की स्किन ड्राई होती है ऐसे लोग डेली या दिन में दो बार एलोवेरा जेल लगा सकते है। अगर जेल पतला है तो आप इसे डेली लगा सकते है लेकिन अगर जेल गाढ़ा है तो इसे हफ्ते में दो से तीन बार ही लगाएं।

कई लोगो को एलोवेरा जेल लगाना सूट नहीं करता है ऐसे लोगो को स्किन में खुजली या जलन की दिक्कत होने लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो इसे लगाना बंद कर दें। एलोवेरा जेल लगाने से पहले पैच टेस्ट जरुर करें। एलोवेरा जेल का अधिक इस्तेमाल करने से स्किन पर मुहांसों की समस्या हो सकती है।

पढ़ें :- Remove Blemishes from Face with Banana Peel: चेहरे पर इस तरह से लगाएं केले का छिलका, दाग धब्बों से मिलेगा छुटकारा, चमकेगी स्किन
Advertisement