Dahi wali bhindi: वही एक ही तरह की भिंडी की सब्जी खा खाकर बोर हो गई हैं तो आज हम आपको थोड़ी अलग स्टाइल की दही वाली भिंडी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जो खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है। इसे रोटी या पराठे के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
पढ़ें :- अब एनडीए में भी 'VB G RAM G' बिल का विरोध, केंद्र सरकार के सहयोगी दल ने जतायी इस बात की चिंता
दही वाली भिंडी (Dahi wali bhindi) बनाने के लिए सामग्री:
भिंडी – 250 ग्राम
दही – ½ कप (फेंटा हुआ)
जीरा, राई, हींग – तड़के के लिए
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी भारतीय टीम; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
हरी मिर्च, करी पत्ता
हल्दी, नमक, लाल मिर्च
दही वाली भिंडी (Dahi wali bhindi) बनाने का तरीका
1. भिंडी को हल्का भून लें।
2. तेल में तड़का लगाएँ (जीरा, राई, हींग, करी पत्ता)।
पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?
3. मसाले डालें और फिर दही डालकर धीमी आँच पर पकाएँ।
4. फिर भिंडी डालें और 5 मिनट पकाएँ।