Dahi wali bhindi: वही एक ही तरह की भिंडी की सब्जी खा खाकर बोर हो गई हैं तो आज हम आपको थोड़ी अलग स्टाइल की दही वाली भिंडी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जो खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है। इसे रोटी या पराठे के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
पढ़ें :- विराट कोहली से पूछा- क्या वह अपने 54वें शतक के बारे में सोच रहे थे? ये सुपरस्टार बल्लेबाज ने दिया ये जवाब
दही वाली भिंडी (Dahi wali bhindi) बनाने के लिए सामग्री:
भिंडी – 250 ग्राम
दही – ½ कप (फेंटा हुआ)
जीरा, राई, हींग – तड़के के लिए
पढ़ें :- VIDEO : अमेरिका में खामेनेई के खिलाफ चल रहा था विरोध प्रदर्शन, तभी भीड़ में घुसा ट्रक, कई लोगों को रौंदा
हरी मिर्च, करी पत्ता
हल्दी, नमक, लाल मिर्च
दही वाली भिंडी (Dahi wali bhindi) बनाने का तरीका
1. भिंडी को हल्का भून लें।
2. तेल में तड़का लगाएँ (जीरा, राई, हींग, करी पत्ता)।
पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह
3. मसाले डालें और फिर दही डालकर धीमी आँच पर पकाएँ।
4. फिर भिंडी डालें और 5 मिनट पकाएँ।