Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Sambar Rice: साउथ इंडियन फूड के हैं शौकीन, तो आज डिनर में ट्राई करें सांभर राइस बनाने का तरीका

Sambar Rice: साउथ इंडियन फूड के हैं शौकीन, तो आज डिनर में ट्राई करें सांभर राइस बनाने का तरीका

Sambar Rice:साउथ इंडियन डिश कई लोगो को खूब पसंद आती है। अगर आप भी साउथ इंडियन फूड के शौंकीन हैं तो खास आपके लिए सांभर राइस की रेसिपी लेकर आये है जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। टेस्टी के साथ साथ यह हेल्दी भी होता है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

सांभर राइस बनाने के लिए सामग्री:

पके हुए चावल – 1 कप

अरहर दाल (तुवर दाल) – 1/2 कप

सांभर पाउडर – 1 बड़ा चम्मच

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

टमाटर, प्याज, सब्ज़ियाँ (जैसे गाजर, भिंडी)

इमली का पल्प – 1 छोटा चम्मच

नमक, हल्दी

तड़का के लिए: सरसों, हींग, करी पत्ता

सांभर राइस बनाने का तरीका

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

दाल और सब्ज़ियाँ प्रेशर कुकर में पकाएं।

उसमें इमली का पानी, सांभर पाउडर, हल्दी डालें और उबालें।

पके हुए चावल डालकर मिक्स करें।

तड़का लगाएं और ऊपर से डालें।

सांभर राइस तैयार!

 

पढ़ें :- राजस्थान के 10 डेंटल कॉलेज पर नियम तोड़ने पर Supreme Court ने लगाया 10-10 करोड़ रुपये का जुर्माना
Advertisement