Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Sambar Rice: साउथ इंडियन फूड के हैं शौकीन, तो आज डिनर में ट्राई करें सांभर राइस बनाने का तरीका

Sambar Rice: साउथ इंडियन फूड के हैं शौकीन, तो आज डिनर में ट्राई करें सांभर राइस बनाने का तरीका

Sambar Rice:साउथ इंडियन डिश कई लोगो को खूब पसंद आती है। अगर आप भी साउथ इंडियन फूड के शौंकीन हैं तो खास आपके लिए सांभर राइस की रेसिपी लेकर आये है जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। टेस्टी के साथ साथ यह हेल्दी भी होता है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह

सांभर राइस बनाने के लिए सामग्री:

पके हुए चावल – 1 कप

अरहर दाल (तुवर दाल) – 1/2 कप

सांभर पाउडर – 1 बड़ा चम्मच

पढ़ें :- VIDEO : AAP सांसद राघव चड्ढा Gig Workers का दर्द जानने जमीन पर उतरे, डिलीवरी बॉय बन घरों तक पहुंचाया सामान

टमाटर, प्याज, सब्ज़ियाँ (जैसे गाजर, भिंडी)

इमली का पल्प – 1 छोटा चम्मच

नमक, हल्दी

तड़का के लिए: सरसों, हींग, करी पत्ता

सांभर राइस बनाने का तरीका

पढ़ें :- यूपी में फिर चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने इन जिलों में किया जारी घने कोहरे का अलर्ट

दाल और सब्ज़ियाँ प्रेशर कुकर में पकाएं।

उसमें इमली का पानी, सांभर पाउडर, हल्दी डालें और उबालें।

पके हुए चावल डालकर मिक्स करें।

तड़का लगाएं और ऊपर से डालें।

सांभर राइस तैयार!

 

पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल
Advertisement