Sambar Rice:साउथ इंडियन डिश कई लोगो को खूब पसंद आती है। अगर आप भी साउथ इंडियन फूड के शौंकीन हैं तो खास आपके लिए सांभर राइस की रेसिपी लेकर आये है जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। टेस्टी के साथ साथ यह हेल्दी भी होता है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल
सांभर राइस बनाने के लिए सामग्री:
पके हुए चावल – 1 कप
अरहर दाल (तुवर दाल) – 1/2 कप
सांभर पाउडर – 1 बड़ा चम्मच
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
टमाटर, प्याज, सब्ज़ियाँ (जैसे गाजर, भिंडी)
इमली का पल्प – 1 छोटा चम्मच
नमक, हल्दी
तड़का के लिए: सरसों, हींग, करी पत्ता
सांभर राइस बनाने का तरीका
पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज
दाल और सब्ज़ियाँ प्रेशर कुकर में पकाएं।
उसमें इमली का पानी, सांभर पाउडर, हल्दी डालें और उबालें।
पके हुए चावल डालकर मिक्स करें।
तड़का लगाएं और ऊपर से डालें।
सांभर राइस तैयार!