भाजपा सरकार में अब उन लोगों को भी राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। जिनके पास रहने के लिए घर नही है, जो कचरा उठाते है। इनके लिए वेब पोर्टल पर पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। ऐसे वंचितों को अभियान चलाकर राशन कार्ड जारी किया जाएगा।
पढ़ें :- जो लोग अपनी ही पार्टी में शालीनता और मर्यादा का पालन नहीं कर सकते, वे दूसरों को सीख देने का अधिकार देते हैं खो... अखिलेश पर केशव मौर्य का निशाना
बता दें कि खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने बताया कि समुचित पहचान पत्र के अभाव में आश्रयहीन जीवन व्यतीत कर रहे व्यक्तियों के पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होते हैं। जिसके कारण वह राशन नही ले पाते हैं। ऐसे लोगों को अब सरकार द्वारा राशन कार्ड उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई जाएगी। जिससे सरकार द्वारा दिए गए राशन का लाभ उठा सके।
गौरतलब है कि कोई ऐसा पात्र व्यक्ति, जो खाद्यान्न वितरण की महत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित है, वह हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-150 पर सूचना दे सकता है।