Black heads problem: साफ सुथरी खूबसूरत चेहरा हर किसी को आकर्षित करता है। वहीं अगर खूबसूरत होने के बावजूद अगर चेहरे पर ब्लैकहेड्स हो तो चांद में दाग जैसा लगता है। कई लोगो को नाक और चिन के आस पास ब्लैक हेड्स (Black heads) की समस्या रहती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती है।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
इसका फेसपैक लगाने से स्किन पर जमा गंदगी साफ हो जाती है और छोटे छोटे बालों को भी साफ कर देती है।फिटकरी का फेसपैक बनाने के लिए एक चम्मच गेहूं का आटा, एक चम्मच चावल का आटा, चुटकी भर हल्दी और जरा सी मलाई और दो चुटकी फिटकरी पाउडर को एक कटोरी में अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।
अब इस फेसपैक को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। फिर इसे लगा लें। दस मिनट तक लगा रहने दें। जब फेसपैक सूख जाए तो हल्के हाथों से मसाज करते हुए साफ करें। पहली बार लगाते ही ब्लैक हेड्स साफ हो जाएंगे।