Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. अगर आप बालों के झड़ने से परेशान है तो अपनाएं ये घरेलु उपाय

अगर आप बालों के झड़ने से परेशान है तो अपनाएं ये घरेलु उपाय

By प्रिया सिंह 
Updated Date

हमारे जिन्दगी में बालों की एक अहम भूमिका है। आज कल के दिनों में बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है। लोग बालों के झड़ने से परेशान रहते है। तो आज हम आप को बताएंगे  बालों को झड़ने से कैसे रोकें

पढ़ें :- Rice Flour For Skin: गर्मियों में डार्क सर्कल या मुरझाए चेहरे से कॉन्फिडेंस हो रहा है कम, चावल का आटा 10 मिनट में करेगा कमाल

दही व नींबू का सेवन

सबसे पहले हमें बालों में दही व नींबू का सेवन करना चाहिए जो हमारे बालों के लिए काफी गुढ़कारी साबित होता है। इसके लिए आप दही में नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसको बालों पर लगाएं। इसके इस्तेमाल से रुखेपन, डैंड्रफ के साथ-साथ बाल गिरने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

नीम की पत्तियां का दही का सेवन

बालों क झड़ने से रोकने के लिए नीम की पत्तियां का दही के साथ अपयोग करें। नीम की पत्ती को पीस कर इसको दही में अच्छे से मिक्स कर के बालों में लगाएं।

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर

अंडा और शहद का सेवन

जैसा की हम जानतें है कि अंडा हमारे लिए कितना लाभकारी होता है। बालों में अंडे के सेवन से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। सबसे पहले अंडे को फेट ले फिर उसमें शहद डाल कर बालों में लगाएं। इससे बालों की ग्रोथ काफी अच्छा होता है और साथ ही झड़ने से भी रोकता है।

प्याज व मेथी का सेवन

प्याज और मेथी हेयर फॉल को कंट्रोल करने में काफी असरदार है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जिसकी वजह से बालों को बढ़ाने में मददगार है। मेथी को रात में भीगों कर रख ले और सुबह दोनों को पीस कर रस निकाल कर स्कल्प पर लगाएं।

पढ़ें :- Skin care: फेशियल कराने के बाद आप भी करती हैं ये काम तो आज ही बदल दें ये आदत, डैमेज हो सकती है स्किन
Advertisement