इस तापती गर्मी में कोई ज्यादा देर किचन में खड़ा होना पसंद नही करता है। इसे देखते हुए आप हम आपके लिए कुछ ऐसे रेसिपी लाये हैं जिसे आप 15 से 20 मिनट में बना सकेंगे।
पढ़ें :- Winter Super Foods : सर्दियों के सुपरफूड्स में जड़ वाली सब्जियां और पत्तेदार साग,ठंड के दिनों में बनाते है सुपर ह्यूमन
उपमा
सूजी से बनने वाला उपमा वैसे तो ज्यादातर लोग नाश्ते में खाना पसंद करते हैं, लेकिन यदि आप चाहें तो इसे लंच और डिनर में भी खा सकते हैं। ये आसानी से बन जाता है और इसे गर्मी के मौसम में खाने से पेट खराब होने का डर भी नहीं होता। इसे बनाने के लिए सूजी के साथ-साथ आपको राई, करी पत्ता, हरी मिर्च और अपनी पसंदीदा सब्जियों की जरूरत पड़ेगी।
पढ़ें :- Methi Saag : सर्दियों की थाली में शामिल करें मेथी का साग , कई बीमारियों से रखता है दूर
नमकीन सेवंई
खाने में काफी स्वादिष्ट लगने वाली नमकीन सेवंई को बनाना बेहद आसान है। इसे आप पहले से ही भूनकर स्टोर कर सकते हैं। ताकि जब भी सेवंई बनानी हों, तो अर्जेंट में उसे भूनने में समय बर्बाद न हो। भुनी हुई सेंवई से नमकीन सेवंई सुबह से नाश्ते से लेकर लंच और डिनर तक में बनाई जा सकती है। इसे बच्चे भी काफी चाव से खाते हैं।
दाल-चावल
कुछ हल्का बनाना है तो तैयार कीजिए अरहर की दाल और चावल। इसे बनाने के लिए आपको लगातार रसोई में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक कुकर में दाल चढ़ा दीजिए और दूसरे कुकर में चावल। चाहें तो चावल को किसी पतीले या भगोने में तैयार कर सकते हैं। जब दाल बन जाए तो उसमें लाल मिर्च, हींग और जीरे सा तड़का लगाना है।
पढ़ें :- Bajra Roti Benefits : बाजरे की रोटी वेट लॉस में मददगार,ये बीमारी होती है ठीक
चीला
चीला जो की हम आपको इससे पहले भी बनाना बता दिये हैं। इसे बनाने है तो बेसन और सूजी दोनों का ही चीला आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इन दोनों को आसानी से तैयार किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए बेसन या सूजी में अपनी पसंदीदा सब्जियां मिक्स करें और फिर उसे दोनों तरफ से अच्छी तरह सेकें। बस चीला तैयार है।