Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Benefits of eating banana: अगर सुबह सुबह खाते हैं केला तो जान लें इसे खाने से होने वाले फायदे

Benefits of eating banana: अगर सुबह सुबह खाते हैं केला तो जान लें इसे खाने से होने वाले फायदे

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Benefits of eating banana: ब्रेकफास्ट में कई लोग फल या जूस का सेवन करते है। कई लोगो को केला फल बहुत पसंद होता है। फायदों के चक्कर में सुबह सुबह दो या दो से अधिक केला का भी सेवन कर लेते है। केला (banana) पोषक तत्वों से भरपूर होता है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

Image Source Google

केला खाने से न सिर्फ दिल स्वस्थ रहता है बल्कि ब्लड प्रेशर को भी मैनेज करता है। साथ ही कैंसर के खतरे को कम कर सकता है। केले (banana) में बहुत कम मात्रा में कैलोरी पायी जाती है। केले की अधिकतर कैलोरी कार्बोहाइड्रेट, नेचुरल शुगर और डाइटरी फाइबर से आती है।

Image Source Google

ये कार्बोहाइड्रेट एनर्जी का एक क्विक सोर्स है। इसे खाने से शरीर को तुरंत एनर्जी महसूस होती है। इसके अलावा केले में डाइटरी फाइबर मल त्याग में हेल्प करता है और डायजेशन को सपोर्ट करता है।

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

Image Source Google

केला (banana) खाने से दिन भर कुछ न कुछ खाने की आदत से छुटकारा मिलता है। जिससे वजन नियंत्रित करने में हेल्प करता है। केले में विटामिन सी, विटामिन बी6 और कई विटामिन पाये जाते है। केला खाने से दिमाग हेल्दी रहता है और मेटाबॉलिज्म के लिए भी फायदेमंद है।

Advertisement