Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Gujarat’s famous dish Lauki Muthia: कुछ चटपटा खाने का मन कर रहा है तो ट्राई करें गुजरात की फेमस डिश लौकी के मुठिया

Gujarat’s famous dish Lauki Muthia: कुछ चटपटा खाने का मन कर रहा है तो ट्राई करें गुजरात की फेमस डिश लौकी के मुठिया

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Gujarat’s famous dish Lauki Muthia:जिन लोगो को लौकी कम पसंद हो या बिल्कुल पसंद न हो आज ऐसे लोगो के लिए लौकी की बेहतरीन रेसिपी लेकर आये है। जिसे एक बार खाने के बाद बार बार खाना पसंद करेंगे। वो रेसिपी है लौकी की मुठिया की। गुजरात की यह फेमस डिश चटपटी होती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- 'Border 2' में काम करना चाहते थे सुनील शेट्टी, बोले- अगर उनका किरदार ज़िंदा रहता वह फिल्म में जरूर लौटते

लौकी के मुठिया बनाने के लिए सामग्री

लौकी – 1/4 किलो (कद्दूकस की हुई)
गेहूं का आटा – 1/2 कटोरी
बाजरे का आटा – 1/2 कटोरी
बेसन – 3 चम्मच
हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच
धनिया पाउडर – 1/2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
हींग – 1/4 चम्मच
नमक – स्वाद अनुसार
तेल – 3 चम्मच
शक्कर – 1 चम्मच
नींबू का रस – 1/2 नींबू का

तड़के के लिए:
तेल – 4 चम्मच
हरी मिर्च – 1 (कटी हुई)
करी पत्ता – 5-6 पत्ते
सरसों – 1/2 चम्मच
जीरा – 1/2 चम्मच
सफेद तिल – 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 चम्मच

लौकी के मुठिया बनाने का तरीका

पढ़ें :- पाकिस्तान में आठ आतंकी कैंप अभी भी हैं एक्टिव, 'भविष्य में किसी भी दुस्साहस का दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब : सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी

1. लौकी को छीलकर कद्दूकस कर लें।

2. इसमें गेहूं, बाजरा, बेसन, मसाले, तेल, शक्कर और नींबू का रस डालकर मिला लें।

3. मुठिया पकाने के स्टैंड में थोड़ा पानी डालकर 5 मिनट तक गर्म करें।

4. तेल लगी थाली में मुठिया के गोले बनाकर 10-12 मिनट मीडियम आंच पर भाप में पकाएं।

5. ठंडा होने पर मुठिया को काट लें।

पढ़ें :- तकनीकी खराबी के चलते आखिरी समय में रोकी गई अकासा की उड़ान, पुणे से जा रही थी बंगलूरू

6. कढ़ाई में तेल गरम कर उसमें सरसों, जीरा, हींग, तिल, करी पत्ता, हरी मिर्च डालें और 1 मिनट भूनें।

7. फिर लाल मिर्च पाउडर और मुठिया डालें, धीमी आंच पर 5-6 मिनट चलाएं।

8. तैयार मुठिया को सर्विंग बाउल में निकालकर सर्व करें।

Advertisement