Health Care Tips: अगर शरीर में किसी तरह की दिक्कत होती है तो कुछ संकेत दिखाई देने लगते हैं, जैसे प्यास अधिक लगना, वजन कम होना, नींद अधिक आना, विकनेस और थकान लगती है। ये दिक्कतें शरीर में न्यूट्रिएंट की कमी की वजह से भी हो सकती है। अगर किसी को बहुत अधिक प्यास लगती रहती है तो इसके पीछे कई वजह हो सकती है।
पढ़ें :- डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है इन फलों को छिलके के साथ खाना, कंट्रोल होती है शुगर
आयुर्वेदिक चिकित्सक के अनुसार अच्छी सेहत के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने बेहद जरुरी होता है। वहीं कम या फिर जरुरत से ज्यादा पानी पानी भी नुकसान दायक हो सकता है। अगर किसी को डायबिटीज की बीमारी है तो या फिर प्री डायबिटिक स्टेज है तो प्यास अधिक लगती है।
अगर आपको या फिर घर में किसी को अधिक प्यास लग रही हो तो ब्लड शुगर की जांच एक बार जरुर करा लें। इसके अलावा किसी को लार ग्रंथियां सही मात्रा में स्लाइवा प्रोड्यूस नहीं कर रहा है तो भी अधिक प्यास लगने की दिक्कत हो सकती है।
जिन लोगो को अधिक तीखा खाने की आदत होती है उन्हें भी अधिक प्यास लगने की दिक्कत हो सकती है। कई बार दवाओं के साइड इफेक्ट की वजह से भी प्यास ज्यादा लगती है। पाचन या फिर पेट से संबंधित दिक्कतों की वजह से भी बहुत अधिक प्यास लगने लगती है।