Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Recipes: घर में खत्म हो गई है सारी सब्जियां तो बेसन से इस तरह बनाएं टेस्टी सब्जी

Recipes: घर में खत्म हो गई है सारी सब्जियां तो बेसन से इस तरह बनाएं टेस्टी सब्जी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Recipes: अगर वही सब्जियां खा खा कर बोर हो गए है तो आज हम आपके लिए लाएं बेसन की सब्जी बनाने का तरीका। अगर घर में सब्जियां खत्म हो गई हो तो भी आप बेसन की सब्जी ट्राई कर सकती है खाने में बेहद टेस्टी होती है। इसे बनाना भी बेहद आसान होता है। तो चलिए जानते है बेसन की सब्जी बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Mini Suji Uttapam Recipe: बिना किसी झंझट के ऐसे बनाएं कम समय में बनकर तैयार होने वाला मिनी सूजी उत्तपम

बेसन की सब्जी बनाने के लिए सामग्री

बेसन – 1 कप
प्याज 1
हल्दी 1 टी स्पून
जीरा 1 टी स्पून
राई 1 टी स्पून
पीली राई 1 टी स्पून
धनिया पाउडर 2 टी स्पून
हरी मिर्च 3
लाल मिर्च पाउडर
हरी धनिया पत्ती
नमक स्वादानुसार

बेसन की सब्जी बनाने का तरीका

बेसन की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में बेसन को छान लें। बेसन का बैटर बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि कंसिस्टेंसी ज़्यादा गाढ़ी या ज़्यादा पतली न हो। इस घोल में हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया के पत्ते डालकर मिक्स करें।अब इन्हें फेंटने के लिए विस्क की मदद ले सकते हैं।

पढ़ें :- Crispy Onion Dumplings: हल्की हल्की बारिश में गर्मा गर्म चाय के साथ ट्राई करें प्याज की कुरकुरी पकौड़ी

अब एक पैन को गैस के मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। पैन गर्म होने के बाद उसपर तेल लगाएं। अब बेसन के बैटर को पैन पर डालकर बेसन डोसा तैयार करें। जब यह पक जाए तो पैन से उतार दें।

अब सब्जी की ग्रेवी तैयार करेंगे। एक मिक्सर जार में 1 प्याज, 1 चम्मच जीरा, 1 चम्मच काली राई, 1 चम्मच पीली राई, 2, 3 काली मिर्च, 6-7 लहसुन की कलियां, हल्दी – 1 टी स्पून, और 2 चम्मच सूखा धनिया को एकदम बारीक पीस लें।

अब गैस ऑन कर कड़ाही रखें और सरसों का तेल डालें। तेल में आधा चम्मच मेथी दाना और कश्मीरी देगी मिर्च से तड़का दें। उसके बाद ग्राइंड किए हुए मसाले को इसमें डाल दें। अब इस ग्रेवी को अच्छी तरह से पकने दें। कुछ देर बाद इसमें टमाटर की प्यूरी और 2 हरी मिर्च भी डालें।

जब तक ग्रेवी पक रही है तब तक बेसन का जो डोसा तैयरा किया है उसे गट्टे के शेप में काट दें और एक पैन में तेल डालकर उसे अच्छी तरह से रोस्ट कर लें

जब ग्रेवी पक जाये तब आप उसमें बेसन के गट्टे को डाल देंऔर 1 गिलास पाने डालकर सब्जी को थोड़ी देर और अच्छी तरह से पकने दें। जब सब्जी पक जाए तब इसमें कसूरी मेथी और स्वाद अनुसार नमक मिलाएं। अब आप इस सब्जी को गर्म गर्म चावल के साथ खाएं।

पढ़ें :- semolina pakoda without oil: तेल में नहीं बल्कि पानी में बनाएं एकदम अलग तरह की पकौड़ी, टेस्टी के साथ साथ हेल्दी भी
Advertisement