कई लोगो की शर्ट तो साफ रहती हैं लेकिन कॉलर बहुत अधिक गंदी होती है। जिसे साफ करना बेहद मुश्किल होता है। शर्ट के कॉलर और कलाई के पास जिद्दी मैल जम जाती है जो वॉशिंग मशीन से भी नहीं साफ होती।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
उसे ब्रश से साफ करना पड़ जाता है। गंदे शर्ट के कॉलर को साफ करने के लिए आपको किसी महंगे स्टेन रिमूवल या क्लीनर की जरुरत नहीं। आज हम आपको इन कॉलर और कलाई पर जमे जिद्दी मैल को साफ करने के कुछ ट्रिक बताने जा रहे है।
शर्ट की कॉलर पसीने के कारण गंदी हो जाती है। कॉलर का पीलापन दूर करने के लिए डिश सोप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक बाउल में डिश सोप में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
इस पेस्ट को ब्रश की हेल्प से कॉलर पर लगा लें। अब बेकिंग सोडा छिड़के। ब्रश से कॉलर को अच्छे से रगड़ लें। इस मिश्रण को कॉलर पर सेट होने के लिए करीब एक घंटा छोड़ दें। फिर शर्ट को डिटर्जेंट के घोल के पानी से धो लें।
इसके अलावा आप अमोनिया पाउडर का इस्तेमाल करके भी कॉलर के जिद्दी मैल को साफ कर सकती हैं। इसके लिए एक बाउल में दो से तीन चम्मच अमोनिया पाउडर डालें। अब इसमें सिरका मिलाएं। आप चाहें, तो ऊपर से नींबू का रस निचोड़ सकती हैं।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
इस पेस्ट का इस्तेमाल आप कॉलर को साफ करने के लिए कर सकती हैं। अमोनिया पाउडर के घोल को कॉलर पर लगाएं। दोनों हाथों से कॉलर को आपस में रगड़ लें। आखिर में शर्ट को वॉश कर ले।