Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Hair Care Tips: डेली हेयर स्टाइल बनाने के लिए करती है हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल तो काम आएंगे ये टिप्स

Hair Care Tips: डेली हेयर स्टाइल बनाने के लिए करती है हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल तो काम आएंगे ये टिप्स

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खूबसूरत दिखने के लिए बेहतरीन हेयर स्टाईल की भी बहुत अहम भूमिका होती है। कॉलेज जाने वाली और ऑफिस में जाने वाली लड़कियां और महिलाएं समय अपने बालों को स्ट्रेट रखना अधिक पसंद करती है।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

डेली हेयर स्टाईल बनाने के चक्कर में अक्सर लोग अपने बालों की अनदेखी कर देते है। जिसका खामियाजा बालों का झड़ना और अन्य दिक्कतों से सामना करना पड़ता है। बालों को स्ट्रेट करने से पहले अगर इन बातों का ध्यान रख लिया जाए तो बालों को किसी प्रकार के नुकसान से बचाया जा सकता है।

बालों को मजबूत बनाने के लिए तेल जरुर लगाएं। तेल बालों को नरिश करने के साथ साथ मजबूती प्रदान करते है। आप चाहे तो बालों को स्ट्रेटनिंग करने से पहले जरा सा तेल लगा सकती है। इससे बाल एक्स्ट्रा हीट से बचे रहेंगे।

इसके अलावा बालों को स्ट्रेट या कर्ल करने से पहले बालों में सीरम का इस्तेमाल जरुर करें। इसे बाल जलेगें नहीं। हल्के गीले बालों में सीरम लगाने से पूरा दिन सेट रहते है। सीरम फ्रिजी बालों को भी से रखता है।

बालों को शैंपू करने के बाद कंडीशनर करना न भूलें। शैंपू करने के बाद बालों में कंडीशनर लगाने से बालों को प्रोटेक्टिंग लेयर ढकने का काम करता है। इससे बाल स्मूथ हो जाते है। वहीं जब आप अपने बालों को स्ट्रेट करती है तो बालों के डैमेज होने से बचाता है।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा
Advertisement