दोस्तों आज हर तरफ समस्या ही समस्या है। आप बाहर निकले नहीं कि समस्या शुरू हो जाती हैं। आज—कल सड़कों पर अपराधियों का जलवा बरकरार है। अपराधी पैसे ऐंठने के लिए सड़कों पर घूमते रहते हैं और कार चालकों को अपना निशाना बना रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है । देश की सड़कों पर अब वाहन चालकों को फर्जी एक्सीडेंट का आरोपी बनाकर दिनदहाड़े लूटा जा रहा है। हाल ही में इसका शिकार बंगलूरू के एक 78 वर्षीय कार चालक हुए, जिनसे अपराधियों ने एक्सीडेंट में हुए नुकसान की भरपाई करने के नाम पर में 5,500 रुपये वसूल लिया गया । जांच में पता चला कि अपराधियों पर 2017 से ही एक्सीडेंट बताकर लूटपाट करने का मामला दर्ज है। सुरक्षा के तौर में आपको भी अपने गाड़ी में ऐसी डिवाइस लगवालेना चाहिये जो आप को ऐसे अपरधियों से बचाया जा सकें।
पढ़ें :- Hyundai Staria Electric : ब्रुसेल्स मोटर शो में हुंडई स्टारिया इलेक्ट्रिक ने मचाया धमाल, जानें भारत में कब होगी लांच?
इस लिये आप अपनी गाड़ी में डैशकैम लगवाएं क्योंकि इससे आप अपनी फुटेज दिखाकर अपनी बेगुनाही साबित कर सकते हैं। आप को बतादें कि आपको अपनी कार के आगे की ओर डैशकैम लगवाना चाहिये और कार के पीछे की ओर भी डैशकैम लगवाना चाहियें । अगर आपके कार में डैशकैम लगा होगा तो अपराधी आप के कार को टच नहीं कर पायेगा। नाही कोई नुकशान पहुंचायेगा।