Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Curd Rice: गर्मियों में कुछ हल्का खाने का कर रहा मन, तो ट्राई करें हेल्दी और टेस्टी कर्ड राइस

Curd Rice: गर्मियों में कुछ हल्का खाने का कर रहा मन, तो ट्राई करें हेल्दी और टेस्टी कर्ड राइस

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मियों में हल्का और आसानी से पचने वाला खाना खाना चाहिए। ऐसे में साउथ इंडियन डिश कर्ड राइस आपके लिए बेहतरीन रेसिपी हो सकती है। जो खाने में टेस्टी तो होती ही है हेल्थ के लिए भी अच्छी होती है।

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

आज हम आपको कर्ड राइस बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

कर्ड राइस (Curd Rice) बनाने के लिए सामग्री:

पके हुए चावल – 1 कप

दही – 1 कप

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

दूध – 2-3 बड़े चम्मच (optional, मलाईदार बनाने के लिए)

नमक स्वादानुसार

तड़का के लिए: सरसों, उड़द दाल, करी पत्ता, हरी मिर्च, अदरक कटा हुआ

कर्ड राइस (Curd Rice) बनाने का तरीका

चावल को थोड़ा मैश करें।

पढ़ें :- PM Modi Statement : पीएम मोदी, बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल, जिसे कोई उतार-चढ़ाव डिगा न सका

उसमें दही और थोड़ा दूध मिलाएं।

नमक डालें और मिक्स करें।

तड़का लगाएं: तेल गरम करके सरसों, उड़द दाल, करी पत्ता और हरी मिर्च डालें।

इस तड़के को कर्ड राइस में मिलाएं।

ऊपर से अनार दाने या कटा हरा धनिया डाल सकते हैं।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़
Advertisement