Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Winter Tourist Destination: सर्दियों में कम बजट में घूमने जाना है तो आपके लिए ये है परफेक्ट डेटिनेशन

Winter Tourist Destination: सर्दियों में कम बजट में घूमने जाना है तो आपके लिए ये है परफेक्ट डेटिनेशन

By अनूप कुमार 
Updated Date

Winter Tourist Destination: घूमना फिरना मानव का स्वभाव है। नई -नई जगहों को देखने की चाह सब में होती है। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पिछले दो वर्षों से पर्यटन स्थलों पर कई तरह की पाबंदियां लगी हुई थी। अब लगभग सभी पर्यटन स्थलों से पाबंदियां हट गयी है। कुछ मामूली पंबंदियों के साथ एक बार फिर से लोग देश के पर्यटन स्थलों पर अपनी छुट्टियों बिताने के लिए जा रहे हैं। आईये जानतें है मैक्लोडगंज के बारे में जहाँ आप अपने परिवार, दोस्तों के साथ कम बजट में आराम से समय  घूमने फिरने का मजा ले सकते हैं।

पढ़ें :- IRCTC Tour Package : नॉर्थ ईस्ट की घाटियों का नजारा देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी लाया है आपके लिए शानदार पैकेज

मैक्लोडगंज 
हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए पर्यटक लालायित रहते हैं। यहां की सुंदर घाटियां, पहाड़, झरने पर्यटकों को मुत्रमुग्ध कर देते है। हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के पास मैक्लोडगंज हिल स्टेशन है। शिवालिक पर्वतों पर बसी ये जगह, स्वर्ग से ज़रा भी कम नहीं है। बौद्ध मठों, ख़ूबसूरत वादियों और बेहतरीन मौसम की चादर ओढ़े मैक्लोडगंज को प्रकृति का वरदान मिला है। यह हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा घूमने वाली जगह है।

 

यहां वर्ष भर लोगों का आना जाना लगा रहता है। पंछियों की तरह पहाड़ों के ऊपर हवा में तैरने का रोमांच, आप मैक्लोडगंज में महसूस कर सकते हैं। यहां तिब्बतियन बुद्धिज़्म की झलक मिलती है। इस कॉम्प्लेक्स में और मंदिर भी है। चारो तरफ़ गूंजती प्रार्थनाएं और मंदिरों में बजने वाली घंटियां यहां को और ख़ास बनाती हैं। यहां की कुछ प्रसिद्ध जगह है जैसे डल झील,भागसू फॉल्स, नामग्याल मठ, भागसुनाथ मंदिर जैसी बहुत सी जगह है। आप 12,000 से 15000 तक के बजट में आराम से तीन चार दिन घूम सकते हैं।

पढ़ें :- IRCTC Cheap Package: शिरडी साईं के दर्शन करने जाने का प्लान कर रहे लोगो के लिए आईआरसीटीसी लाया है मौका...वो भी सस्ते में
Advertisement