लखनऊ। आंवला एक अदभुत और चमत्कारी फल है। यह फल कई पोषक तत्वों से भरा होेता है। आयुर्वेद में आंवला को हेल्थ के लिए सबसे पावर फुल माना जाता है। आप को बता दें कि आवला शरीर के 3 दोषों जैसे पित्त कफ और वात को संतुलित रखता है। शरीर में बन रहें खराब पदार्थों के संचय को रोकने में हेल्प करता है। हम ज्यादातर अचार, मुरब्बा, कैंडी, जूस और च्यवनप्राश जैसे कई रूप में आंवला का सेवन करते हैं।
पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज
आयुर्वेद (Ayurveda) कहता है कि रोजाना आंवला खाने वाले लोगों को कई तरह के रोगों का खतरा कम हो जाता है, वहीं आंवले का सेवन सुबह खाली पेट करना सबसे ज्यादा लाभदायक माना जाता है। अध्ययनों से पता चलता है कि आंवला विटामिन-सी, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेंटरी गुणों से भरपूर होता है जिसका नियमित सेवन करना सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है।
आंवले का सेवन कच्चा, या जूस के रूप में करना सबसे ज्यादा फायदे वाला होता है। आंवले में आयरन सबसे ज्यादा पाया जाता है और इसके खाने से आप के शरीर का खून साफ रहता है। अगर रक्त साफ है तो इससे कई तरह की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। इसके लिए आंवला का सेवन करना आपके लिए लाभदायक है। रक्त में विषाक्त बढ़ने से ऊर्जा के स्तर में कमी और त्वचा और बालों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आंवला का सेवन शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के साथ लिवर के कार्यों को ठीक रखने में भी सहायक माना जाता है।
मधुमेह रोगियों के लिए आंवले का सेवन करना बहुत ही लाभदायक होता है। आंवला में क्रोमियम की उच्च मात्रा होती है जो ब्लड शुगर के स्तर में अनियमित स्पाइक्स को रोकने में मदद करती है। ताजा आंवले का सेवन इंसुलिन संवेदनशीलता को बढ़ाता है जिससे डायबिटीज का खतरा कम होता है। इसके अलावा, आंवला में मौजूद पॉलीफेनोल्स शरीर को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और क्रोनिक स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में सहायक है। वहीं आवला शरीर के खून को साफ करता है। और जब आपके शरीर में खून साफ होगया तो आप अन्दर से खूबसूरत लगोगे। अन्दर से खूबसूरत मतलब आप का शरीर हर रोगों से मुक्त हो जायेगा। और आप पहले से ज्यादा जावन और सुन्दर दिखोगे।