अगर आप मां वैष्णों देवी (Maa Vaishno) के दर्शन करना चाहते हैं। तो आपके लिए बेहद जरुरी खबर है। ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए उत्तर रेलवे प्रशासन ने 10 फेरों में लोहता से समर स्पेशल ट्रेन ( summer special train) चलाएगा।
पढ़ें :- बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, मुख्यमंत्री अब निर्णय लेने लायक नहीं रह गए...नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने साधा निशाना
सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने मीडिया को बताया कि ट्रेन नंबर 04249 लोहता मां वैष्णों देवी (Mata Vaishno Devi) कटरा समर स्पेशल ट्रेन 30 जून से 28 जुलाई तक हर शुक्रवार को लोहता से शाम 4.15 मिनट पर तलकर लखनऊ रात 10.25 पहुंचेगी।
यह ट्रेन दस मिनट रुकने के बाद अगले दिन शाम 7.50 मां वैष्णों देवी कटरा (Mata Vaishno Devi) पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04250 श्री मां वैष्णों देवी कटरा लोहता समर स्पेशल पहली से 29 जुलाई तक हर शनिवार को श्री मां वैष्णों देवी (Mata Vaishno Devi) कटरा से रात 11.20 बजे चलकर लखनऊ शाम 6.20 बजे पहुंचेगी जहां से चलकर 12.45 पर लोहता पहुंचेगी।