अक्सर आपने देखा होगा कि छोटे छोटे बच्चे मुंह में उंगली डाले रहते है। हालांकि बच्चों का मुंह में उंगली डालकर रहना बेहद आम आदत है। ऐसा करने से बच्चे आसानी से बैक्टीरिया और गंदगी और कीटाणु मुंह में और शरीर में प्रवेश कर जाते है। इसके चलते पेट से जुड़ी समस्याएं होती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं मुंह में उंगली डालने के कारण।
पढ़ें :- PTM में क्या सिर्फ टीचर्स की ही सुनकर चले आते हैं आप, टीचर्स से अपने बच्चों के बारे में ये सवाल पूछे ये सवाल
मसूड़ों में खुजली की समस्या होती है
बच्चों के दांत निकल रहे होते है इसलिए मुंह में उंगली डालते है। दांत निकलते समय मसूड़ों में खुजली की समस्या होती है। ऐसे में अंगुली मुंह में लेने से दबाव पड़ता है। जिससे बच्चों को राहत मिलती है।
ऐसा करने से उन्हें अच्छी नींद आती है
बच्चों का मुंह में उंगली डालने के पीछे एक कारण और होता है जब भूख लगती है। इसके अलावा बच्चे सोने से पहले मुंह में उंगली डालने लगते है। ऐसा करने से उन्हें अच्छी नींद आती है।