IFFCO Recruitment: नौकरी की तलाश में बैठे ग्रेजुएट्स के लिए अच्छा मौका है. इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए IFFCO की आधिकारिक वेबसाइट agt.iffco.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई है.
पढ़ें :- शिक्षा निदेशालय में लगी आग, 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल अभ्यर्थी सशंकित,कहीं साजिश के तहत तो नहीं लगाई गई आग?
जरूरी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कृषि में बीएससी की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को बीएससी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए. अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं.
उम्र सीमा
इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 1 मार्च 2025 के अनुसार 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी. इस भर्ती के लिए विस्तृत पात्रता मानदंड और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना चाहिए.
ऐसे होगा चयन
IFFCO AGT भर्ती के चयनित उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा. ऑनलाइन टेस्ट देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा, जिनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, नागपुर, गुवाहाटी, पटना, रायपुर, सूरत, वाराणसी, चंडीगढ़, देहरादून, पुणे, हैदराबाद, विजयवाड़ा, कोचीन, जोधपुर, जम्मू, शिमला, भोपाल, जबलपुर प्रमुख हैं.
यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट्स कैंडिडेट्स के लिए मौका, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन
पढ़ें :- ESIC Recruitment: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 5 सौ अधिक पदों पर निकली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई
कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों के लिए 1 वर्ष का प्रशिक्षण अवधि होगा, जिसमें उन्हें 33,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. एक साल के प्रशिक्षण के बाद, उन्हें 37,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.